Kolkata News: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा के पति को संपत्ति विवाद के एक मामले से जुड़ी याचिका के संबंध में समन जारी किया है. आरोप है कि सिन्हा के पति ने इस मामले में अपने रसूख का इस्तेमाल किया था. प्रताप चंद्र डे को शुक्रवार को यहां भवानी भवन में सीआईडी मुख्यालय में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
सीआईडी अधिकारी ने बताया, ‘हमने उनसे (प्रताप चंद्र डे) सोमवार को अपना मोबाइल फोन हमारे अधिकारियों के पास जमा करने को भी कहा है. उन्हें 22 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है’. जांच एजेंसी पहले ही डे से दो बार एक दिसंबर और 16 दिसंबर को पूछताछ कर चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
पश्चिम बंगाल की रहने वाली 64 साल की एक बुजुर्ग विधवा महिला और उनकी बेटी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. महिला का आरोप था कि कलकत्ता हाईकोर्ट की सिटिंग जज जस्टिस अमृता सिन्हा (Justice Amrita Sinha) और उनके पति उनके केस की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं होने दे रहे.
क्या है विवाद की कहानी?
बुजुर्ग याचिकाकर्ता के मुताबिक, उसका अपने रिश्तेदारों के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है और विपक्षी पार्टी ने जस्टिस अमृता सिन्हा के पति प्रताप चंद्र डे को अपना एडवोकेट नियुक्त किया है. बुजुर्ग के दावों से सुप्रीम कोर्ट भी हैरान रह गया था. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने को कहा था. बंगाल सरकार से सीलबंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी.
आपको बता दें कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तब प्रताप चंद्र डे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. सीआईडी अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सितंबर में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई थीं.
.
Tags: DY Chandrachud, Kolkata, Kolkata News, Supreme Court, Supreme court of india
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 07:14 IST