रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम के जिला कोर्ट में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक शख्स ने रजिस्टर्ड डाक से एक जज को संदिग्ध केमिकल भरा लिफाफा और पत्र भेज दिया. इस लेटर के खोलते ही एक कर्मचारी गश खाकर गिर गया. लेटर में यह भी लिखा है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं जहरीली गोलियां खाकर मर जाऊंगा. जैसे ही यह डाक जिला कोर्ट में संबंधित जज तक पहुंची तो हड़कंप मच गया.
आनन फानन में सभी जज इकट्ठा हुए और मामले की सूचना रतलाम पुलिस को दी. इसके बाद एडिशनल एसपी सीएसपी और स्टेशन रोड थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने संबंधित लिफाफे को जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में नामली थाना क्षेत्र के दशरथ शर्मा नाम के एक शख्स का नाम सामने आया है, जिसका जमीन संबंधी पारिवारिक मामला इस महिला जज की कोर्ट में लंबित है.
ये भी पढ़ें: ‘मरा हुआ शख्स’ चलाता रहा ऑटो, कोर्ट के चक्कर लगाते रहे पड़ोसी, पुलिस भी हैरान
इस शख्स को आशंका है कि उसे संबंधित मामले में न्याय नहीं मिल रहा है. इससे व्यथित होकर इस शख्स ने यह कदम उठाया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
.
Tags: Court, Mp news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 17:07 IST