जज्बे को सलाम! साइकिल से पूरी की 25 राज्यों और 3 देशों की यात्रा, जानें वजह

रिपोर्ट- राजीव रंजन विमान 

जहानाबाद. लोग जाति, धर्म, नस्ल, लिंग को भूलकर हमेशा इंसानियत दिखाते हुए अपना जीवन बिताएं, इसी उद्देश्य को लिए करीब दो साल पहले पंजाब से एक व्यक्ति ने साइकिल यात्रा शुरू हुई. अब इस अनोखे यात्री ने साइकिल से 25 राज्यों और 3 देशों की यात्रा पूरी कर ली है. नेक इरादे के साथ शुरू हुआ धीरज का यह सफर अब जहानाबाद पहुंच गया है. ऐसे में जहानाबाद पहुंचते ही धीरज कुमार का भव्य स्वागत किया गया. जहानाबाद के जिलाधिकारी ने स्वयं धीरज कुमार का स्वागत किया और उनकी मुहिम की तारीफ की.

दरअसल इंसान का जुनून उसे किसी भी हद तक आगे बढ़ा देता है. कई इंसान ऐसे भी होते हैं, जिनको घूमने का जुनून रहता है. ऐसे में वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. आज हम जहानाबाद के ऐसे ही एक युवा के बारे में बताते हैं जिसने 25 राज्य और 3 देश साइकिल से घूम लिया है. भले ही यह सुनकर आप थोड़ी देर के लिए हैरान हो जाएं. लेकिन इस युवक ने ठान लिया था कि वह लक्ष्य को पूरा कर के ही मानेगा और आखिरकार अपने इस खास खास मुहिम की शुरुआत की.

धीरज कुमार गुप्ता ने 11 नवंबर 2021 को पंजाब से यात्रा शुरू की थी. केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ दें तो भारत के सभी राज्यों का भ्रमण करने के साथ ही तीन देशों की यात्रा कर धीरज अपने शहर जहानाबाद लौट चुके हैं. अपने शहर में पहुंचने पर जहानाबाद के डीएम ने ने धीरज का का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. धीरज ने बताया कि उनके गांव नवगढ़ में स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसीलिए वह अपने शहर लौट आए हैं.

न्यूज 18 ने धीरज से उनकी यात्रा को लेकर पूरी बातचीत की. धीरज ने अपने लगभग 2 साल की यात्रा के दौरान सबसे अच्छा और सबसे खराब अनुभव भी बताया. साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले धीरज दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे. कोरोना कल के दौरान जब नौकरी छूट गई तो उन्होंने पूरे देश का साइकिल से भ्रमण करने का फैसला किया. अब देश का भ्रमण समाप्त हो चुका है तो धीरज फिर से दिल्ली में ही नौकरी करने जा रहे हैं.

Tags: Bicycle, Bihar News, Jehanabad news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *