जगतगुरु रामभद्राचार्य ने महिला आरक्षण को लेकर कह दी बड़ी बात, राष्ट्रपति मुर्मू से है कनेक्शन

विकाश पाण्डेय/सतना. जब से महिला आरक्षण कानून बना है, इस पर बयानबाजी और कानून को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी बीच सतना में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के दौरान जगतगुरु रामभद्राचार्य जी ने महिला आरक्षण कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीवन के संघर्षों और कठिनाइयों से लड़ने और साहस को उनकी सफलता का कारण बताया. जगतगुरु रामभद्राचार्य जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लेकर महिला आरक्षण पर खुल कर अपनी बात रखी.

जगतगुरू ने कहा कि अब महिलाएं सिर्फ रोटी नहीं बनाएंगी बल्कि काम करेंगी. गलत बोलने वाले गलत बोलते रहें, लेकिन संसद का विशेष सत्र बुलाकर कर मोदी जी ने बहुत अच्छा काम किया है. मोदी जी ने महिला आरक्षण विधेयक पारित करवा दिया. अब लोग भला -बुरा कहेंगे, क्योंकि काम करने वाले को तो लोग हमेशा ही भला बुरा बोलते हैं. अब लोकसभा और विधनसभा में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण मिलेगा और महिलाएं बस रोटी नहीं बनाएंगी, बल्कि काम भी करेंगी. जगतगुरू की बात सुनते ही सभी ने तालियों के साथ उनकी प्रतिक्रिया का अभिवादन किया और पंडाल पर बैठी सभी माताएं बहनें मुस्कुराने लगी. जगतगुरू की प्रतिक्रिया सुन सभी खुशी से झूम उठीं.

.

FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 16:42 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *