तेल अवीव/रियाद29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल चाहता है कि बफर जोन बनाकर गाजा से हर तरह की घुसपैठ को हमेशा के लिए बंद किया जाए। (फाइल)
हमास के खिलाफ जंग खत्म होने के बाद इजराइल गाजा पट्टी में बफर जोन बनाना चाहता है। उसने यह प्लान अमेरिका और अरब देशों के साथ शेयर भी किया है। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
बफर जोन वो इलाका होता है, जहां हकीकत में खाली जगह होती है। आसानी से समझें तो इस जगह पर किसी का कब्जा नहीं होता। बफर जोन के जरिए इजराइल की कोशिश हमास को एक खास इलाके तक सीमित रखना और उसकी हर हरकत पर नजर रखना होगी।
गाजा पट्टी सिर्फ 40 किलोमीटर लंबी और करीब 12 किलोमीटर चौड़ी जगह है और यहां की आबादी तकरीबन 23 लाख है। अगर यहां इजराइल बफर जोन बनाता है तो यह जगह और तंग हो जाएगी।
गाजा बॉर्डर से अकसर फिलिस्तीनी इजराइल आते हैं। इनके पास एंट्री परमिट होता है। ज्यादातर फिलिस्तीनी इलाज के लिए आते हैं। (फाइल)
इजिप्ट और जॉर्डन को पूरी जानकारी दी
- रिपोर्ट के मुताबिक- इजराइल ने अरब देशों को बफर जोन बनाने के प्लान की जानकारी दी है। इजिप्ट और जॉर्डन के साथ उसके डिप्लोमैटिक रिलेशन हैं और इन दोनों ही देशों के साथ डीटेल्ड प्लान शेयर किया गया है। बफर जोन बनाने का मकसद साफ है। इजराइल चाहता है कि गाजा पट्टी से भविष्य में 7 अक्टूबर की तरह कोई हमला इजराइल की सरजमीं पर न हो सके।
- ये प्लान UAE और सऊदी अरब को भी बताया गया है। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल में थे और तब बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें इजराइल के इरादों की जानकारी दी थी। तुर्किये और सऊदी की तरफ से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
- एक हफ्ते के सीजफायर के बाद इजराइल और हमास के बीच 1 दिसंबर को जंग फिर शुरू हुई। गाजा से मिल रही रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजराइली हमलों में अब तक 15 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
बफर जोन बना तो हमास आतंकी इजराइल में घुसकर जमीनी हमले नहीं कर सकेंगे। हवाई हमले रोकने के लिए इजराइल के पास पहले ही टेक्नोलॉजी मौजूद है। (प्रतीकात्मक)
बफर जोन कहां बनेगा
- इजराइल के एक अफसर ने कहा- गाजा और इजराइल की सीमा पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक यह बफर जोन बनाया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो हमास आतंकी इजराइल में घुसकर जमीनी हमले नहीं कर सकेंगे। हवाई हमले रोकने के लिए इजराइल के पास पहले ही टेक्नोलॉजी मौजूद है।
- इजराइल के इस प्लान पर अब तक किसी अरब देश ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। UAE के एक अफसर ने कहा- अगर किसी प्लान से इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता आती है तो हम उसका समर्थन करेंगे।
- इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फॉरेन पॉलिसी एडवाइजर ओफिर फाक ने कहा- यह काफी डीटेल्ड प्लान होगा। हमास के खात्मे के बाद तीन चरण वाला बफर जोन प्लान तैयार किया गया है। सबसे पहले हमास का खात्मा किया जाएगा। इसके बाद गाजा में तमाम टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह किया जाएगा और आखिर में वहां कट्टरपंथ की जड़ों को खत्म किया जाएगा। बफर जोन प्लान का सार यही है।
- ओफिर ने इस बात का जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या इजराइल ने यह प्लान दुनिया में अपने सहयोगी देशों के साथ शेयर किया है या नहीं? और अगर किया है तो उनका इस बारे में क्या कहना है।
अभी ये नहीं कहा जा सकता कि गाजा में बफर जोन का दायरा एक या दो किलोमीटर होगा या इससे ज्यादा। गाजा पट्टी सिर्फ 40 किलोमीटर लंबी और करीब 12 किलोमीटर चौड़ी जगह है और यहां की आबादी तकरीबन 23 लाख है। (फाइल)
बफर जोन बना तो क्या होगा
- यह पहली बार नहीं है जब इजराइल ने गाजा में बफर जोन का प्लान बनाया हो। 2005 तक इजराइली सेना गाजा में मौजूद रह चुकी है। एक अमेरिकी अफसर ने कहा- हम ये नहीं कह सकते कि बफर जोन का आईडिया कैसे आया, लेकिन इस मामले में हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है। अमेरिका हर उस कदम का विरोध करेगा, जिससे फिलिस्तीनी लोगों की रहने की जगह कम हो।
- कुछ अरब देश मानते हैं कि इजराइल की कोशिश गाजा पर कब्जा और फिलिस्तीनियों को वहां से निकालने की है। हालांकि, इजराइल ने हमेशा कहा है कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
- इजराइल के एक सीनियर अफसर ने कहा- अभी ये नहीं कहा जा सकता कि गाजा में बफर जोन का दायरा एक या दो किलोमीटर होगा या इससे ज्यादा। बहरहाल, ये तो तय है कि हर हाल में पहले ही दुनिया की सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलिस्तीनियों के लिए जगह और तंग हो जाएगी।
- गाजा पट्टी सिर्फ 40 किलोमीटर लंबी और करीब 12 किलोमीटर चौड़ी जगह है और यहां की आबादी तकरीबन 23 लाख है।
- वॉशिंगटन में मौजूद एक इजराइली अफसर ने कहा- बफर जोन का विचार सियासी नहीं, बल्कि फौजी है। अमेरिका भी चाहता है कि हमास 7 अक्टूबर जैसा हमला भविष्य में फिर कभी न कर पाए। लिहाजा, कोई फैसला तो करना ही होगा।