जंगल से बाहर आए हाथी ने मचाया उत्पात, लोगों ने दुबक कर बचाई जान, वीडियो वायरल

अनूप पासवान/कोरबा. हाथी प्रभावित क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों की जान सांसत में आ गई है. बीती रात सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग तार को तोड़ते हुए हाथी खरीदी केंद्र के भीतर जा पहुंचा. हाथी ने उत्पात मचाते हुए 20 क्विंटल से अधिक धान को अपना निवाला बना लिया. ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ने में सफलता पाई, तब कहीं जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. घटना के बाद फड़ प्रभारी ने धान उठाव में तेजी लाने सहित सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने नोडल अधिकारी को पत्र लिखा है.

जिले में किसानों की सहूलियत को देखते हुए 65 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इनमें करीब 50 फीसदी धान खरीदी केंद्र हाथी प्रभावित क्षेत्र में स्थित है. इनमें आदिवासी सेवा सहकारी समिति कोरकोमा का धान उपार्जन केंद्र चचिया भी शामिल हैं. कुदमुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चचिया में सड़क किनारे धान खरीदी केंद्र बनाया गया है. यहां सुरक्षा के नाम फेंसिंग तार ही लगाए गए हैं. इसके बावजूद बीहड़ क्षेत्र में होने के कारण वन्य प्राणियों के घुस आने का खतरा बना रहता है. इन तमाम समस्याओं के बीच खरीदी केंद्र के कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसी ही स्थिति बीती रात भी निर्मित हुई.

हाथी ने मचाया उत्पात
दरअसल, उपार्जन केंद्र में चौकीदार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. उन्हें देर रात फेंसिंग तार के टूटने के साथ ही हाथी की चिंघाड़ सुनाई दी. उनके खरीदी केंद्र के भीतर भारी भरकम हाथी को देख होश उड़ गए. वह अपनी जान बचाने केंद्र के भीतर ही दुबके रहे. हाथी उत्पात मचाते हुए केंद्र में रखे धान को अपना निवाला बनाते देखते रहे. जब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेड़ने प्रयास शुरू किया तो कर्मचारी बाहर आये. उन्होंने हाथी के जंगल की ओर लौटने पर राहत की सांस ली.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
देर रात चचिया स्थित उपार्जन केंद्र में हाथी फेंसिंग तार को तोड़ते हुए भीतर जा घुसा. पहले तो हाथी ने खरीदी केंद्र में जमकर उत्पात मचाया, इसके बाद धान को अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया. हाथी ने देखते ही देखते करीब 20 क्विंटल धान को चट कर दिया. इस बीच केंद्र में दुबके कर्मचारी अपने मोबाइल से हाथी का वीडियो बनाते रहे, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Tags: Chhattisagrh news, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *