कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में ढाई साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चे का शव जंगल में मिला. गला रेतकर बच्चे की हत्या की गई है. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की गई. जानकारी मिलते ही एसपी सहित सिविल लाइन और रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है. ढाई साल के एक बच्चे की लाश कोरबा शहर से लगे दादर- भालू सटका के जंगल में मिली है. बच्चे की हत्या गला रेतकर की गई है. बालक के प्राइवेट पार्ट को आंशिक रूप से जला दिया गया है. इससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है.
बच्चे की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही. घटना के संबंध में खरमोरा के रहने वाले गंगाराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे लाला के साथ आसपास के जंगल क्षेत्र में लकड़ी बीनने गया हुआ था. इस दौरान सागौन बाड़ी में उसने इस बच्चे के शव को देखा तो डर के मारे सभी वहां से भाग गए. इसके संबंध में किसी को भी डर के मारे कुछ नहीं बताया. फिर बाद में गंगाराम के बेटे ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सिविल लाइन रामपुर पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बच्चे की शिनाख्त कराने में जुटी है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मातहत स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के बाद मातहतों को सभी बिंदुओं पर बारीकी जांच करने के निर्देश दिए है. फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पीएम और शिनाख्ती के बाद ही मामले का खुलासा होने की बात पुलिस कह रही है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Korba news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 16:05 IST