जंगल में लकड़ियां बीनने गया शख्स, अचानक पड़ी ऐसी चीज पर नजर, फिर…

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में ढाई साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चे का शव जंगल में मिला. गला रेतकर बच्चे की हत्या की गई है. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की गई. जानकारी मिलते ही एसपी सहित सिविल लाइन और रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है. ढाई साल के एक बच्चे की लाश कोरबा शहर से लगे दादर- भालू सटका के जंगल में मिली है. बच्चे की हत्या गला रेतकर की गई है. बालक के प्राइवेट पार्ट  को आंशिक रूप से जला दिया गया है. इससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है.

बच्चे की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही. घटना के संबंध में खरमोरा के रहने वाले गंगाराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे लाला के साथ आसपास के जंगल क्षेत्र में लकड़ी बीनने गया हुआ था. इस दौरान सागौन बाड़ी में उसने इस बच्चे के शव को देखा तो डर के मारे सभी वहां से भाग गए. इसके संबंध में किसी को भी डर के मारे कुछ नहीं बताया. फिर बाद में गंगाराम के बेटे ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Korba news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *