छोटे हरिद्वार में पुलिस के ठिकाने पर ही चोरों की सेंधमारी, कावड़ मेले के बाद से गायब हुआ पुलिस बूथ, जिसने सुना वो हुआ हैरान

गाजियाबाद. छोटा हरिद्वार कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के मुरादनगर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. मुरादनगर में छोटा हरिद्वार के घाट पर लगा पुलिस बूथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. नहर मंदिर के महंत ने पुलिस से दीइस मामले की शिकायत की है. महंत ने पुलिस बूथ चोरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कावड़ मेले के बाद से पुलिस बूथ गायब हो गया है. वहीं अब महंत की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. पूरी घटना शहर के मुरादनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया गया है कि इस पुलिस बूथ को जनसहयोग के माध्यम से बनाया गया था. बूथ का उद्घाटन करीब 3 साल पहले मेरठ के तत्कालीन एडीजी ने किया था. दरअसल गाजियाबाद कमिश्नरेट के मुरादनगर कोतवाली थाना क्षेत्र से एक महंत द्वारा पुलिस बूथ चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है.

छोटा हरिद्वार स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है. महंत ने पुलिस को बूथ के चोरी होने में एक बड़ी साजिश की आशंका जताई है. साथ ही बूथ की जल्द से जल्द तलाश कर दोबारा से इसे घाट पर स्थापित कराने की मांग की है. महंत मुकेश ने बताया कि छोटा हरिद्वार पर लगने वाले मेले में दिल्ली और हरियाणा के अलावा उततर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर आदि जिलों से श्रद्धालु यहां आकर स्नान की डुबकी लगाते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में भारी पुलिस बल भी तैनात किया जाता है. पुलिसकर्मी यहां घंटो ड्यूटी करते रहते हैं. ऐसे में उन्हें थोड़ा आराम मिल सके इसलिए स्थानीय लोगों ने चंदा जुटाकर एक पुलिस बूथ का निर्माण कराया था.

फूड पॉइंट संचालक पर आरोप
महंत ने शिकायत में बताया कि पिछले बार यहां पर लगे मेले में फूड पॉइंट के संचालक हाजी तौहीद आलम व उसके साथियों ने स्टॉल्स के साथ इसे उठवा लिया. महंत का आरोप है कि क्रेन की मदद से इस बूथ को उठवा कर उसने अपनी दुकान के पीछे रखवा दिया था और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें भरोसा दिलाया गया कि मेला खत्म होते ही बूथ को वापस उसी जगह पर लगा दिया जाएगा. मगर अब बूथ को आरोपियों ने दुकान के पास से भी उठवा दिया है.

महंत ने दर्ज करवाई नामजद शिकायत
महंत मुकेश गोस्वामी ने बूथ चोरी होने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की है. साथ ही कई लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत देते हुए केस दर्ज कर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है. उधर, पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Ghaziabad News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *