Amazing Couple: ”भगवान ने हमको भी बनाया है. हमारी कोई औलाद नहीं है, इसलिए हम एक-दूसरे के सहारे ही जीते हैं. एक-दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं. हम बेरोजगार हैं और काम ढूंढने साथ ही निकलते हैं. पर कुछ हमारा साइज देखकर मजाक उड़ा देते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.” इस जोड़ी की इन बातों से साफ है कि इनका कद जरूर छोटा है, पर इनका दिल बहुत बड़ा है. रिपोर्ट: सनंदन उपाध्याय/बलिया
Source link