छोटे शहर का फेमस हेयर स्टाइलिस्ट, इस सरकारी योजना से बना सैलून का मालिक, जानें कैसे

प्रवीण मिश्रा/खंडवा: कभी-कभी कुछ कहानियां परियों की कहानी जैसी लगती है. जी हां, कभी-कभी सबकुछ होते हुए भी पैसों की कमी, जिंदगी में जैसे ब्रेक लगा देते हैं. जहां आपको पता है कि जाना कहां है, मगर मनमारकर बस खुद को रोक लेना होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. इन होनहारों के साथ शिवराज सरकार जो खड़ी है. मध्य प्रदेश सरकार की ऐसी कई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनके जरिए युवा खुद का बिजनेस शुरू कर रोजगार सृजन का काम कर रहे हैं.

खंडवा जिले के केश शिल्पी नवीन सेन की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. उनके पास एक अच्छा हेयर स्टाइलिस्ट बनने का सारा हुनर मौजूद था, ऊंची उड़ान भरने का जज्बा भी था. लेकिन पैसा नहींं था. ऐसे में उन्होंने शिवराज सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर खुद का सैलून स्थापित किया है. साथ ही अन्य युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं.

ऐसे शुरू किया अपना काम
नवीन बताते हैं कि आज से 15 साल पहले मैं एक सामान्य प्रशिक्षु के रूप में पिताजी की दुकान पर काम करता था. वहां से मैंने हेयर स्टालिस्ट बनने की शुरुआत की. समय के साथ-साथ हेयर कटिंग के काम में प्रतिस्पर्धा बढ़ने लगी. मार्केट में अलग-अलग डिजाइन में हेयर कट की डिमांड भी बढ़ने लगी. इन्हीं बातों को देखते हुए उन्होंने इंदौर की एक संस्था में करीब एक साल का प्रशिक्षण लिया. फिर खंडवा लौटकर काम शुरू किया. अब सबसे बड़ा सवाल था खुद के सैलून कैसे शुरू करें और इसके लिए पैसों का इंतजाम कहां से करें. ऐसे शिवराज सरकार उनकी मददगार साबित हुई.

युवाओं को दिया रोजगार
शिवराज सरकार की बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं के माध्यम से जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो वहीं वह रोजगार पैदा करने का भी कम कर रहा है. कुछ इसी तरह का काम खंडवा के नवीन सेन ने भी किया है, क्योंकि उनके सैलून के जरिए तीन से चार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ है.

Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *