झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के प्रेम प्रसंग में भाई ने भाई को मार डाला. हत्या की यह वारदात करीब 12 दिन पहले नवलगढ़ थाना इलाके में हुई थी. पुलिस ने अब इसका खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है. हत्या के पीछे कारण अवैध प्रेम संबंध सामने आया है. आरोपी युवक मृतक के मामा का लड़का है. आरोपी का हत्या के शिकार हुए युवक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए उसने अपने प्रेमिका भाभी के पति को मौत के घाट उतार दिया।
नवलगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि हत्या के इस मामले में कमल कुमार मेघवाल (41) निवासी पुरोहित का बास तन बाय को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पिछले दिनों आकाश मेघवाल निवासी बसावा को नवलगढ़ बुलाया. उसके बाद दोनों ने साथ बैठकर शराब पी. अधिक शराब पीने के कारण आकाश बेसुध हो गया. इसके बाद आरोपी ने आकाश का गला दबाकर हत्या कर दी.
थानाप्रभारी के मुताबिक पुलिस को बीते 1 मार्च को गश्त के दौरान झाझड़ रोड पर गोगाजी मंदिर के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक की शिनाख्त आकाश के रूप में हुई थी. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. मौके पर एफएसएल और डॉग स्कवॉयड टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया. उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया था.
पुलिस की टीमों ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. इस दौरान मृतक आकाश के मामा के लड़के कमल कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इस पर कमल कुमार को डिटेन कर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में कमल कुमार ने आकाश की हत्या करना कबूल किया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का मृतक आकाश की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी कमल ने आकाश को गला घोंटकर मार डाला. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वारदात का खुलासा होने के बाद मृतक के परिजन सदमे में आ गए.
.
Tags: Jhunjhunu news, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 15:07 IST