रिपोर्ट-रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के बिजली उपभोक्ता और किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. अजमेर विद्युत वितरण निगम अब छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा. बिजली से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो आप वहां दर्ज करा सकेंगे. डिस्कॉम के सभी सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता दफ्तर 9 और 10 मार्च शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे.
इन समस्याओं का होगा समाधान
दोनों दिन 9 और 10 मार्च को उपखण्ड कार्यालयों और कनिष्ठ अभियंताओं के क्षेत्र में 33/11 केवी जीएसएस पर जन-सुनवाई कार्यक्रम किए जाएंगे. इस संबंध में जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. जन-सुनवाई में आम जनता की बिजली संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी. बिजली कनेक्शन, बिल में गड़बड़ी, कम वोल्टेज, मीटर बदलने जैसी समस्याएं मौके पर ही निपटायी जाएंगी.
अपनी समस्या लेकर यहां आएं
शनिवार और रविवार 9 और 10 मार्च को बिजली दफ्तर आम दिनों की तरह ही खुलेंगे और रोज की तरह काम होगा. 9 मार्च 2024 को कनिष्ठ अभियंता जगह जगह जनसुनवाई करेंगे. इनकी लोकेशन नोट कर लें. ये जनसुनवाई
-भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में पावर हाउस, सिटी सेंटर, शारदा जीएसएस पर
ग्रामीण क्षेत्र गठीला खेड़ा, गाडरमाला, पोटला, सहाडा, नाहरी, मोखुन्दा, आशाहोली, सुवाणा, हमीरगढ़, मंगरोप, उमाजी का खेड़ा, सलावटीया, माल का खेड़ा, काछोला, सराणा, मानपुरा, बरुखेडा, बडलियास, करेडा, मांडल चौराहा, बावड़ी, बागोर, घोडास, हुरडा, आगूचा, आसीन्द, सरेरी जीएसएस पर जन-सुनवाई कार्यक्रम होंगे.
10 मार्च को यहां होगी जन सुनवाई
10 मार्च को कनिष्ठ अभियंता भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में मोती बावजी, शास्त्री नगर, गांधीनगर जीएसएस पर और ग्रामीण क्षेत्रों के पांसल, सुरावास, गणेशपुरा, बाड़ी, कोट, चावंडिया, तस्वारिया, ओज्याडा. कलुन्दिया, मंडोल, कासंया, श्यामपुरा, महुवा, सिंगोली, लाडपुरा, गेगा का खेड़ा, आमा, मेजा, भगवानपुरा, चांदरास, लादूवास, रूपाहेली, प्रतापपुरा, दौलतगढ़, लाछुडा जीएसएस पर जन-सुनवाई करेंगे.
.
Tags: Bhilwara news, Electricity Bills, Local18
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 21:06 IST