‘छुट्टियां कम, नहीं करूंगा नौकरी’, धड़ाधड़ इस्तीफा दे रहे BPSC टीचर, UP के शिक्षक ने व्हाट्सएप पर भेजा त्यागपत्र

हाइलाइट्स

BPSC टीचर ने 600 किमी दूर से वॉट्सऐप पर ही दिया इस्तीफा.
टीचर ने लिखा-छुटि्टयां कम, यूपी जाना टफ; नहीं करूंगा नौकरी.
अबतक 100 से ज्यादा शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, विभाग में हड़कंप.

दरभंगा. BPSC से हाल में नियुक्त हुए शिक्षकों का इस्तीफा का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार, अभी तक100 से अधिक नव नियुक्त शिक्षक इस्तीफा दे चुके हैं. शिक्षकों की नौकरी छोड़ने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. शिक्षक की नौकरी छोड़ने वालों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ताजा मामला दरभंगा जिला का है, जहां शिक्षा विभाग की ओर से लगातार किए जा रहे बदलाव से परेशान होकर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले अमन गुप्ता ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर के प्रिंसिपल को अपना त्याग पत्र दे दिया.

कहा जा है मामला- उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर के  प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के अनुसार, शिक्षक ने कहा कि घर मेरा लखनऊ उत्तर प्रदेश है और यहां समय कम मिल पा रहा है. हमें आने-जाने में भी असुविधा हो रही है, हम परिवार से नहीं मिल पाएंगे, इसी कारण से हम त्यागपत्र दे रहे हैं. शिक्षक ने बताया कि हम अपने परिवार से विमर्श करने के बाद त्यागपत्र दे रहे हैं. अमन गुप्ता ने इस बात की जानकारी व्हाट्सएप पर भेजी है तथा इसकी हार्डकॉपी विभाग को भेजने की बात कही है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि BPSC के द्वारा हुई नई शिक्षक भर्ती में एक से पांचवी क्लास के लिए उनकी बहाली हुई थी.

शिक्षक ने क्या कहा
बता दें कि अमन गुप्ता ने त्याग पत्र के माध्यम से कहा है कि शिक्षा विभाग, बिहार के आदेशानुसार विद्यालय का समय प्रातः 9 से सायं 5 तक तथा उसके पश्चात चुनाव का कार्य किया जाना है, तथा विद्यालय में मिलने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती तथा होली-दीपावली जैसे त्योहारों में एक दिन का अवकाश प्राप्त होगा. मेरा निवास अयोध्या उत्तर प्रदेश में है, वहां से दरभंगा तक आने में 24 घंटे से अधिक का समय लगता है. इस कारण होली, दीपावली और रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहारों पर भी अपने परिवार से भेट नहीं कर पाऊंगा.

अवकाश में कमी बना कारण
शिक्षक ने आगे लिखा, ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के कारण उस समय भी अपने घर नहीं जा पाऊंगा. प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक विद्यालय का कार्य तथा विद्यालय पहुंचने के लिए लगा समय तथा विद्यालय से वापस आने में लगने वाले समय को मिलाकर पूरा दिन अत्यधिक व्यस्त हो रहा है, इसीलिए मैं, अपने परिवार से परामर्श के पश्चात स्वेच्छा से अध्यापक पद से त्याग दे रहा हूं.

प्रिंसपल ने कहा
प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर अरुण कुमार ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक का मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से मिला और हमने वरीय अधिकारी को सूचना दे दी है. इसको लेकर जैसा शासन का आदेश आएगा इसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर नव नियुक्त शिक्षक के इस्तीफे से जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

नीतियों पर सवाल
बहरहाल, कहा जा रहा है कि फिलहाल जिला में मात्र एक शिक्षक का मामला प्रकाश में आया है, लेकिन अंदरखाने की खबर है कि राज्य के बाहर के 24 से ज्यादा शिक्षक नौकरी छोड़ने का मन बना चुके हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक के लगातार मिल रहे आदेशों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और नव नियुक्त शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC, Darbhanga news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *