छीन लिए जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा उन पर…जानें कमलनाथ ने ऐसा क्यों कहा

MP Former CM Kamal Nath Tweet: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक तीखे कमेंट वाली पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। कमलनाथ ने इशारों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने की कोशिश की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पोस्ट में लिखा है कि छीन लिए जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर!

कमलनाथ यहीं पर नहीं रुकते। वे अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं कि भाजपा सरकार अपने शासन काल की अंतिम तिमाही में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ लाकर जनता को छलना चाहती है। जिस भाजपा ने बेकारी, बेरोज़गारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिये हैं, वे किस मुंह से आवास की बात कर रहे हैं।” पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना आवास योजना पर सीधा तंज कसा है।

<

>

उन्होंने भाजपा सरकार को बेरोज़गारी, महंगाई और बेकारी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद कमलनाथ भाजपा के घोषणाओं को जुमलों से तुलना करते हुए लिखते हैं,” घोषणाओं को लेकर भाजपा उपहास का विषय बन गयी है।भाजपा की हर घोषणा ‘जुमलों के महाकाव्य’ में एक नया अध्याय बनकर जुड़ जाती है।

बता दें कि पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश के पात्रधारकों 450 रुपए के रियायत दर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सरकार की इस घोषणा से विपक्षी खेमे में खलबली मच गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *