पियूष शर्मा/मुरादाबादः अक्सर देखा जाता है जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती वह लोग मजबूरन बिना लाइट के अपना जीवन यापन करते हैं. इसके साथ ही कुछ बच्चे ऐसे होते हैं. जो पढ़ाई लिखाई तक मोमबत्ती के सहारे करते हैं. ऐसे गरीब लोगों के लिए आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के छात्र आगे आए हैं.उन्होंने एक ऐसा इनवर्टर बनाया है. जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी हद तक फायदेमंद साबित होगा. यह इनवर्टर मिनी इन्वर्टर है. जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही आपके घर में लाइट भी रहेगी.
मुरादाबाद के आईएफटीएम यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, द्वितीय वर्ष के छात्र प्रियांशु सिंह ने यह अनोखा इन्वर्टर बनाया है. ये इनवर्टर खराब बैटरी के सेलों द्वारा कार्य करता है. प्रियांशु सिंह ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि नॉर्मल इनवर्टर तो सभी बनाते हैं. जिसकी कीमत 20 से 30000 होती है. लेकिन इतनी कीमत के इनवर्टर गांव देहात में लोग नहीं खरीद पाते हैं. क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है. जिसको देखते हुए मेरे मन में आइडिया आया कि क्यों ना ऐसे गरीब लोगों की मदद की जाए.
पावर बैंक का इस्तेमाल किया
मैंने यह मिनी इन्वर्टर बनाया है. इसमें मेन पावर बैंक का इस्तेमाल किया है. जिससे आप अपने फोन को डायरेक्ट चार्ज कर सकते हैं. इस इनवर्टर की खासियत यह है कि इसमें जो भी चीज लगी है. वह मैंने खुद बनाई है. जैसे कि इसमें बैटरी लगी है. वह मैंने खुद बनाई है. इसके साथ ही इस मिनी इनवर्टर को आप कहीं ट्रैवलिंग पर जा रहे हैं. तो भी अपने साथ ले जा सकते हैं. जिससे यह आपका फोन चार्ज करने से लेकर रोशनी तक में मदद करेगा.
परिवार का पूरा सहयोग रहा
यह ज्यादा जगह भी नहीं लेता है. क्योंकि यह मिनी इन्वर्टर है. उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने के लिए मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहा है. इसके साथ ही मेरे सीनियर्स ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. जिसकी बजह से मैं यहां तक पहुंचा है. आगे भी मैं इस तरह के गरीब लोगों के लिए सुविधाजनक चीज बनाता रहूंगा.
.
Tags: Hindi news, Local18, Moradabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 10:51 IST