छात्रा से ज्यादती, सहेली के दोस्तों ने बनाया बंधक, फिर की दरिंदगी

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दसवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है. बिलौआ थाना क्षेत्र में 16 साल की एक नाबालिग छात्रा के साथ उसकी सहेली के दोस्त और साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मारपीट कर छोड़ा. डरी सहमी छात्रा ने घटना अपने परिवार को बताई और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

झांसी रोड हाइवे पर बसे रौरा में रहने वाली 16 वर्षीय दसवीं की छात्रा के साथ रेप की घटना हुई है. पीड़ित छात्रा सभी भाई-बहन में सबसे बड़ी है. छात्रा ने बताया कि 1 नवंबर को उसके स्कूल में हिंदी का टेस्ट था. इस कारण वह 31 अक्टूबर की रात पढ़ाई कर रही थी. रात करीब 11 बजे पिता खेत पर पानी देने गए थे और मां सो गई थी. तभी पास रहने वाली उसकी सहेगी कृष्णा उसके पास आई और बातचीत के बहाने उसे घर से बाहर ले आई.

पुलिस से मांगी सुरक्षा

पीड़िता ने बताया कि बातचीत में उलझाकर सहेली उसे एकांत स्थान पर लेकर पहुंची. यहां पर उसका दोस्त शिवराज मिला. शिवराज उसे जबरन जंगल में ले गया. जंगल में शिवराज गुर्जर का दोस्त सुमित गुर्जर और एक अन्य युवक मिले. आरोपी ने छात्रा को सुमित के पास छोड़ा और एक अन्य युवक के साथ चला गया. उनके जाते ही सुमित ने छात्रा से दुष्कर्म किया. जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी बेरहमी से मारपीट की. मारपीट से वह बेदम हो गई और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: पुलिस थाने में चूहों की ‘पार्टी’, खाली कर दी 60 बोतल शराब, चट कर गए गांजा

घटना के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसने सारी बात बता दी. घबराई और सहमी छात्रा की हालत देखकर परिजन भी चुप रहे, लेकिन बाद में गांव में बातें बनने लगीं तो परिजन छात्रा को लेकर सोमवार रात को बिलौआ थाना पहुंचे. इस पर मंगलवार को पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर उसकी सहेली कृष्णा, उसका दोस्त शिवराज गुर्जर, सुमित गुर्जर, विकास गुर्जर और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उधर पीड़ित परिवार को अब आरोपियों के द्वारा धमकी दी जा रही है. गांव में उन्होंने डर के चलते पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *