हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान में वैसे तो स्कूलों में आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं और आरोपी टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई के मामले भी उजागर होते रहते हैं. लेकिन धौलपुर जिले के बसई नवाब सीनियर सैकेंडरी स्कूल में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला कुछ अलग ही सामने आया है. यहां छेड़छाड़ की घटना के बाद स्कूली छात्रा ने भरी प्रार्थना सभा में टीचर को जमकर तड़ातड़ चांटे जड़े. इससे प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी बच्चे और शिक्षक देखते हुए हक्के-बक्के रह गए. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला गांव के कथित पंच पटेलों की सहमति से पूर्व नियेाजित प्लान के तहत हुआ है.
जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले स्कूल की एक छात्रा के साथ एक शिक्षक ने छेड़छाड़ कर दी थी. इससे आहत छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया. घटना के बाद से आरोपी शिक्षक स्कूल नहीं आ रहा था और छिप छिपाकर अपने दिन गुजार रहा था. लेकिन सरकारी ड्यूटी है, कब तक अनुपस्थित रह पाता. घटना के बाद पूरे मामले को लेकर छात्रा एवं उसके परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल को इसकी शिकायत की. इस पर प्रिंसिपल ने मामले की पूरी रिपोर्ट बनाकर सीडीईओ को भेज दी. सीडीईओ ने घटना की पूरी रिपोर्ट जॉइंट डायरेक्टर को भेज दी थी. उसके बाद धीरे धीरे यह मामला तूल पकड़ता गया और चर्चाएं शुरू हो गईं.
वहीं मामले को तूल पकड़ता देख आरोपी शिक्षक ने अपनी तरफ से माफी मांगने की बात रखी. शुक्रवार को स्कूल में प्रार्थना सभा हो रही थी. उसी दौरान आरोपी शिक्षक वहां आया और माफी मांगने के लिए छात्रा के पैरों में झुक गया. लेकिन तभी छात्रा ने आवेश में आकर शिक्षक को तड़ातड़ कई चांटे जड़ दिए. इससे वहां उपस्थित सभी शिक्षक और विद्यार्थी हक्के-बक्के रह गए.
स्कूल प्रिंसिपल मान सिंह ने बताया कि बीते 1 फरवरी को आरोपी शिक्षक मनोज पाराशर ने गुड टच बेड टच कार्यक्रम के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद से आरोपी शिक्षक स्कूल नहीं आया और छिप-छिपकर रह रहा था. मामले को लेकर शिक्षक ने ही छात्रा से माफी मांगने की पहल रखी थी. बताया जा रहा है कि आहत छात्रा उसके परिजन एवं अन्य पंच पटेलों संभवतया ये प्लान पहले से ही तैयार कर रखा था. इसमें सबके सामने शिक्षक को चांटे लगाना तय हुआ. उसके बाद शुक्रवार को उसे अमली जामा पहना दिया गया. इससे पहले वहां उपस्थित लोगों के मोबाइल ले लिए गए थे ताकि कोई इसका वीडियो नहीं बना सके.
.
Tags: Dholpur news, Molestation, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 11:51 IST