विशाल कुमार/छपरा. विशेष काम को लेकर रेलवे ने यात्री सुविधा में उन्नयन और परिचालनिक सुगमता के लिए छपरा जंक्शन के यार्ड का रिमाडलिंग करा रहा है. कार्य क्षमता में वृद्धि को लेकर यार्ड का रिमाडलिंग कराया जा रहा है. इसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी. परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की ट्रेनों के लिए यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे और यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा.
छपरा रेलवे स्टेशन के क्षमता में किया जा रहा है विस्तार
वाराणसी मंडल के सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा. जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव और डिस्पैच किया जा सकेगा. वहीं, मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी. यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा और ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा. जिससे समय पालन में सुधार होगा. वहीं, गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी. यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के कारण छपरा पिट लाइन 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक ब्लॉक रहेगा. इसको लेकर गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त
गाड़ी संख्या- 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जनवरी तक निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या- 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जनवरी तक निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या- 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जनवरी तक निरस्त रहेगी.
वाराणसी सिटी से 30 नवम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या-15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
छपरा से 05, 12,19, 26 दिसम्बर एवं 02 और 09 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी. जबकि यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवम्बर, 07, 14, 21, 28 दिसम्बर और 04, 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी.यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.
छपरा से 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर और 06 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी.
दिल्ली से 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर और 07 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी.
छपरा से 30 नवम्बर और 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर और 02, 04, 05, 07, 09 और 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी.
दुर्ग से 30 नवम्बर और 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर और 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी.
छपरा से 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर और 01, 03, 05, 08, 10 और 12 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी.
मथुरा से 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर और 01, 03, 05, 08, 10 और 12 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी.
चेन्नई से 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 दिसम्बर और 01, 06 और 08 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी.
छपरा से 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर और 01, 03, 08 और 10 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 20:01 IST