सत्यम कुमार/भागलपुर. यूँ तो भागलपुर धान की खेती के लिए काफी मशहूर है. यहां की कतरनी काफी मशहूर है. लेकिन यहां के एक शख्स ने अपने छत पर थाईलैंड की भिंडी उगाई है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं भीखनपुर के रहने वाले राजा बोस की. राजा बोस ने बताया कि मुझे गर्डिंग का शौक है. मैंने पहले फूल लगाया था. जब कोरोना आया तो लोगों को बाहर जाने का मौका नहीं मिल रहा था. तभी आइडिया आया कि क्यों ना छत पर सब्जी ही उगाई जाए. कई तरह की सब्जी को गमले में उग रहा हूं. इसी में एक थाईलैंड की भिंडी भी है. जिसका नाम स्टार ऑफ डेविड ओकरा है.
4 फीट है हाइट, 150 से 200 ग्राम है वजन
राजा बॉस ने बताया कि ऑनलाइन इसकी बीज को मंगाया था. गमले में जब लगाया तो आइसक्रीम नुमा इस सब्जी फली जो स्टार ऑफ डेविड ओकरा थी. उन्होंने बताया कि इसकी हाइट 4 फीट होती है. अगर इसको जमीन पर लगाया जाए तो इसकी हाइट करीब 5 फीट होगी. एक भिंडी का वजन तकरीबन 150 से 200 ग्राम तक होता है. यह अक्सर कोलकाता में भिंडी देखने को मिलता था. यहां भी इसकी उपज हो सकती है.
जज्बे को सलाम, 30 घंटे जनरल डिब्बे में सफर, फिर बिहार के 3 लाल ने जीता तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल
150-200 रुपया केजी है दाम
इसके लिए अलग से कुछ दवाई का उपयोग किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि इस भिंडी में किट नहीं लगता है. इसके जड़ में दवाई का प्रोयग होता है. जिससे इसके जड़ मजबूत होते हैं. इसमें फलन अधिक होता है. कोई उन्होंने बताया कि थाइलैंड में इसकी कीमत करीब 100 से 150 रुपए किलो होती है. सबसे खास बात की एक पौधे में करीब पांच भिंडी की उपज होती है. जिसका वजन लगभग 800 से 1 किलोग्राम होता है. इस भिंडी के कई गजब के फायदे हैं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Farming, Local18
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 16:21 IST