छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नए जज की नियुक्ति की मिली मंजूरी, जानें कौन होंगे नए जज ?

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अब एक और नए जज होंगे, इसके लिए मंजूरी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जज की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नए जज होंगे. इसके लिए केंद्र सरकार को नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या 16 हो जाएगी. वहीं आपको बता दें कि हाई कोर्ट में जजों के कुल 22 स्वीकृत पद हैं.

अरविंद वर्मा को जस्टिस बनाने की अनुशंसा 6 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अपने दो वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मिलकर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के परामर्श से की थी. अपनी अनुशंसा में छत्तीसगढ़ कॉलेजियम ने अरविंद वर्मा को जस्टिस नियुक्ति हेतु पात्र व उनके फैसला देने की गुणवत्ता को उत्तम प्रकृति का बताया था.

वहीं अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कॉलेजियम के अनुशंसा को स्वीकृति देते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने अरविंद वर्मा को जस्टिस बनाने की अनुशंसा केंद्रीय कानून मंत्रालय को की है. जल्द ही कानून मंत्रालय इस पर आदेश जारी करेगा और फिर राष्ट्रपति के सहमति से आदेश जारी हो जाएगा.

कौन हैं अरविंद कुमार ?
अरविंद वर्मा उच्चतर न्यायिक सेवा से आते हैं. उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत सिविल जज से की है. उनका होम डिस्ट्रिक्ट अंबिकापुर है. उनका जन्म 8 अप्रैल 1964 को हुआ था. उन्होंने एमएससी के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की है. वे 24 मई 1994 को न्यायिक सेवा में आए. उनकी पहली पोस्टिंग अंबिकापुर में ही हुई थी.

उन्होंने अंबिकापुर में ट्रेनिंग ली फिर राजनांदगांव में सिविल जज क्लास 2 बने. राजनांदगांव के बाद जांजगीर में सिविल जज क्लास 2 बने. फिर घर घोड़ा में सिविल जज क्लास 2 बने. घरघोड़ा में रहते ही 2002 में उनका क्लास वन में प्रमोशन हुआ. राजनांदगांव में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रहे. रायपुर में 2005 से 2009 तक एडीजे रहे और फास्ट्रेक कोर्ट में रहे. वह जगदलपुर में भी एडीजे रहे हैं.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, HighCourt, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *