रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में नए जज की नियुक्ति की गई है. एडवोकेट रवींद्र कुमार अग्रवाल को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में रवींद्र कुमार अग्रवाल के नाम की सिफारिश की. अब इस नाम को लेकर आदेश भी जारी हो गया है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वर्तमान में चीफ जस्टिस समेत 14 जज पदस्थ हैं. अब एक और न्यायाधीश हाईकोर्ट में पदस्थ होंगे. जिसके बाद यह संख्या 15 हो जाएगी. आदेश जारी होने के बाद हाईकोर्ट के वकीलों में खुशी की लहर है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस साल 3 फरवरी 2023 को, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अपने दो वरिष्ठतम सहयोगियों के परामर्श से रवींद्र कुमार अग्रवाल को उस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने इस सिफारिश पर सहमति जताई है.
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधी बने रवींद्र कुमार
आपको बता दें कि, हाईकोर्ट में पदोन्नति के लिए रवींद्र कुमार अग्रवाल की उपयुक्तता का पता लगाने के लिए, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के दो न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना से सलाह मशवरा किया. जो छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मामलों के जानकार हैं. बरहाल एडवोकेट रवींद्र कुमार अग्रवाल को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 11:28 IST