छत्तीसगढ़ से यात्रा की बना रहे हैं प्लानिंग, तो रूकिए! कई ट्रेनों का बदला रूट

रामकुमार नायक, रायपुरः छत्तीसगढ़ में रेलयात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत पार्वतीपुरम एवं गुमड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी यानी नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से आगामी 03 से 05 मार्च तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके लिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाय असुविधा के लिए खेद जताया है.

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 29 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08527 रायपुर – विशाखापट्टनम पैसे. स्पेशल रद्द रहेगी.
  • दिनांक 29 फरवरी से 05 मार्च’ 2024 तक विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसे. स्पेशल रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी

मार्ग परिवर्तित गाडियां

  • दिनांक 29 फरवरी, 02, 03 एवं 05 मार्च,2024 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुव्वाडा-विजवाड़ा-बल्हारशाह के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी.
  • दिनांक 29 फरवरी, 01, 02 एवं 04 मार्च,2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह- विजवाड़ा- दुव्वाडा- रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी.
  • दिनांक 29 फरवरी, 01, 02 एवं 05 मार्च, 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी.
  • दिनांक 29 फरवरी, 02, 03 एवं 04 मार्च 2024 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी.
  • दिनांक 28 फरवरी, 2024 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी.
  • दिनांक 03 मार्च 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी.

Tags: Chhattisgarh news, Indian railway, Local18, Railway News, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *