रामकुमार नायक, रायपुरः
सर्द के मौसम में यात्रियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.रेलवे प्रशासन के अनुसार अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर यार्ड में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्च का कार्य तीसरी स्पैन को रोड क्रेन 400 मिलियन टन से कार्य किया जाएगा,जिसकी वजह से 9 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द होने वाली गाडियां
- 27 जनवरी 2024 को बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी 2024 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08735/08738 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी 2024 को रायगढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 08737 / 08736 रायगढ़-बिलासपुर – बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी, 2024 को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732/08731 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी, 2024 को बिलासपुर एवं गेवरा रोड से चलने वाली 08734/08733 बिलासपुर – गेवरा रोड – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी, 2024 को बिलासपुर एवं रायपुर से चलने वाली 08719 /08728 बिलासपुर – रायपुर – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 जनवरी, 2024 को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा – रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 जनवरी, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर – कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Indian railway, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 10:58 IST