छत्तीसगढ़ राज्य कराटे में कोरबा को मिला तीसरा स्थान,खिलाड़ियों का रहा दबदबा

अनूप पासवान/कोरबाः- राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के सरकंडा स्थित जिला खेल परिसर में किया गया. जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा. प्रतियोगिता में कोरबा से भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जिसके लिए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया.

जिले के इतने खिलाड़ियों ने लिया भाग
कराटे एसोसिएशन के जिला सचिव लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी के संचालक प्रेमराज बंजारे ने बताया कि यह प्रतियोगिता कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा राज्य कराटे फेडरेशनआयोजित की गई है. दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 21 जिलों से 392 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिले से शामिल 56 खिलाड़ियों में से 50 ने मेडल प्राप्त कर कोरबा जिले को तृतीय स्थान दिलाया.

नोट:- दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली रतन कश्यप ढेर, ACM के पद पर था सक्रिय

इन खिलाडियों को मिला सम्मान
कोरबा जिला से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में जिया सिंह, आस्विता पांडेय, अनुराधा पटेल, मिया अलपट्ट, स्नेहा बंजारे, अलका महंत, चेतन दास का नाम शामिल है. वहीं रजत पदक प्राप्त करने वालों में यश प्रजापति, जसमीत कौर, नेवान आर पिल्लै, जॉनसन एक्का, शौर्य साहू, प्रणव निर्मलकार, लकी सिंह, देवेंद्र बरेठ, सुमन ओगरे, रिया श्रीवास, यशराज खरे शामिल हैं. कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में रोहन श्रीवास अथर्व शर्मा, वेदप्रकाश पैकरा, ज्ञानेश कश्यप, अनीश खरे, वीर भद्र प्रकाश पैकरा, लखन साहू, गुंजन देवांगन, अद्वितीय यादव, रियांश यादव, प्रियांश देवांगन, आन्य कौशिक, आराध्या यादव, दीक्षा सिन्हा, अनोखी खरे, केजल साहू, आर्य सेठी, खुशबू पटेल, समीर कंवर, अक्षत पांडेय, आराध्य सोनी, दीपांश यादव, अर्पण बखला, अनिरुद्ध बलियार सिंह, आर्य गौरी सिंह, उज्ज्वल पंडित, आयुष्य पाण्डा, अयन्श राठौर, अनुज अग्रवाल शामिल हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *