रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ ही कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी एक साथ आप पार्टी को अलविदा कह दिया. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्या से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वालों में आनंद प्रकाश गिरी और रविंद्र सिंह का भी नाम है.
कोमल हुपेंडी के साथ पार्टी के 6 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. सूत्रों की मानें तो सभी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. नाराजगी के पीछे की वजह ‘आप’ के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को बताया जा रहा है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 14:14 IST