छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग कल, मैदान में कई VIP चेहरे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार 17 नवंबर को होगा. प्रदेश में वोटिंग वाली सीटों पर  बुधवार शाम से प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम गया. रायपुर समेत प्रदेशभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे चरण के वोटिंग के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान सूबे के 19 जिलों की 70 सीटों पर होगा. इनमें से 9 सीट एससी और 17 एसटी के लिए आरक्षित की गई है. दूसरे चरण के मतदान में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. बता दें कि दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट पर मतदान होगा. इसके साथ ही 10 मंत्री भी मैदान में हैं.

जानकारी के मुताबिक, 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है. इसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं, जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम चरण के लिए 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी 26 रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं, जबकि डौंडीलोहारा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं.

मतदान के दिन रहेगा अवकाश
विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया है. 17 नवंबर को जहां वोटिंग होगी उन क्षेत्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. आदेश में कहा गया है कि ऐसे कारखाने जहां हफ्ते में 7 दिन काम होता है वहां पहली और दूसरी पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए 2-2 धंटे का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं.

वोट आईडी नहीं हो तो भी कर सकेंगे मतदान

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने 12 ऑफिशियल आईडी को वोटिंग के लिए वैलिड किया है. आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन कार्ड, केंद्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को दिया गया फोटोयुक्त आई पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगी.

इन सीटों पर होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Chhattisgarh Election 2023: 70 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग कल, मैदान में कई VIP चेहरे, पढ़ें डिटेल

ये भी पढ़ें: नक्‍सली उत्‍पात के बीच छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 71.11 प्रतिशत तो मिजोरम में 77% हुई वोटिंग  

दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

Tags: Assembly Elections 2023, CG News, Chhattisgarh Assembly Elections, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *