छत्तीसगढ़ में 70% तक सस्ती मिलती है दवाईयां, जानें जांजगीर में कहां-कहां हैं जनऔषधि केंद्र

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: जन औषधि केंद्र में आम जनता को कम पैसे में जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराना है. इसका पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ है जो आज आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है. इस जन औषधीय केंद्र खुलने से मरीजों को इलाज के दौरान मेडिकल के महंगे और अधिक कीमत के दवाई खरीदने से राहत मिल रही है.

वहीं आज भी बहुत से लोग जेनरिक दवाएं सस्ती होने के कारण लोग उसकी क्वालिटी और उसके पावर पर शक करने लगते हैं. तो आज जानते है जन औषधीय केंद्र के बारें में सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने क्या बताया है. डॉक्टर जगत ने बताया की लोगों को डॉक्टर महंगी दवाएं लिख देते है तो वह खुशी-खुशी इसे ले लेते है. लेकिन यदि सस्ती दवाएं लिखते है तो फिर मरीज को लगता है कि डॉक्टर ने ठीक से ईलाज नही किया दवाई अच्छी नहीं लिखी है. लोगों को जेनेरिक दवाओं की सच्चाई पता नहीं होती है.

बकरी पालन से किसान कमा रहा है अच्छा मुनाफा, पांच बकरियों से की शुरुआत आज हैं सौ बकरियां

जांजगीर जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने बताया की जिला अस्पताल में जन औषधीय केंद्र संचालित है. इसमें सरकार की तरफ से जन औषधीय केन्द्र के सभी अलग अलग दवाई (मेडिसीन) में 10% से लेकर 70 % तक छूट मिलता है. जैसे 10 रुपए मूल्य के दवाई ने 70 % छूट करने पर 03 रुपए में मिल जाएगा. वैसे जी 100 रुपए के मूल्य की दवाई 30 रुपए में मिलेगा. इस तरीके के मरीजों को अच्छी दवाई और कम कीमत में मिल जाती है.

अभी वर्तमान ने जिला अस्पताल के जन औषधीय केंद्र में 250 प्रकार से भी अधिक मेडिसीन है. जिसमे ज्यादातर चलने वाले दवाई ने बीपी, शुगर की अलग अलग दवाई, हार्ट से संबंधित मेडिसिन, कोलेस्ट्रॉल की दवाई जो लंबे समय तक चलती है. ये सभी दवाई उपलब्ध है. जिला के नागरिकों से आग्रह किया है की जन औषधीय केंद्र से कम कीमत में दवाएं ले और स्वस्थ्य में लाभ पाएं.

जन औषधि केन्द्र की दवाएं सस्ती होने के कारण

बहुत से लोगों के मन में यह शंका रहती है कि जन औषधीय केंद्र में सस्ती में दवाई मिलती है या कम कीमत में मिलती है तो उसमे सही काम करेगा की नही इस संबंध डॉ. अनिल जगत ने बताया की प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाएं जेनेरिक होती हैं. और इसकी पैकिंग साधारण सिम्पल होती है. जिनका कोई अपना ब्रांड नाम नहीं होता है. यह अपने सॉल्ट नेम (फार्मूला नाम) से मार्केट में बेची और पहचानी जाती है. इसके साथ प्रचार प्रसार पर भी ज्यादा खर्च नहीं होता है. इसलिए ग्राहकों के लिए जन औषधि केन्द्र में दवाएं सस्ती पड़ती है.

प्रधानमंत्री जन औषधीय केंद्र जांजगीर के जिला हॉस्पिटल में संचलित है जो प्रतिदिन सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक खुली रहती है. इसके साथ ही जांजगीर नैला रेल्वे स्टेशन के पास भी जन औषधीय केंद्र बन चुका है. जिसका भी लाभ जल्द ही आम जनता को मिलना प्रारंभ हो जाएगा.

Tags: Chhattisagrh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *