छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, बढ़ा न्यूनतम तापमान फिर भी ठंड बरकरार

रामकुमार नायक, रायपुर – मौसम ने फिर से करवट बदल ली है. ठिठुरन भरी ठंड अब वापस लौटने लगी है. दिन में भी तापमान चढ़ने का दौर लगातार जारी है. रात के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगी है, इसके बाद भी शहर में ठंड बरकरार है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिन में रात के तापमान में तीन डिग्री तक वृद्धि होगी, इसके बाद हवा की दिशा में पुनः बदलाव होने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, मगर अंबिकापुर का तापमान अभी भी दस डिग्री से कम है, जिसकी वजह से वहां अच्छी ठंड महसूस हो रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ठंड का माहौल बना हुआ है और रात के वक्त ठंड का प्रभाव काफी हद तक नजर आ रहा है.

मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक अगले तीन दिनों तक हवा की दिशा में बदलाव होने की वजह से वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने के आसार हैं, जिसके प्रभाव से रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक चढ़ जाएगा.

विक्षोभ के असर से 31 जनवरी को बिलासपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है.मौसम विभाग ने प्रदेश के बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.2 न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड़ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार में मौसम का मिला-जुला असर, कहीं राहत तो कहीं शीत दिवस का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस वहीं राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather news, Winter

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *