छत्तीसगढ़ में मौसम का डबल अटैक, कड़कड़ाती ठंड के बीच होगी बारिश

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम करवट लेगा. IMD ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर भी चल रही है. बात अगर राजधानी रायपुर की करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे नहीं गया है. मौसम विभाग की मानें तो 16 जनवरी के बाद से प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव होगा. कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे तो वहीं कहीं बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी के बाद मौसम में बदलावर हो सकता है. आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD का कहना है कि छत्तीसगढ़ पर वेदर सिस्टम का खासा असर नजर आने वाला है. कई इलाकों में 17 और 18 जनवरी को जोरदार बारिश हो सकती है.

सरगुजा संभाग में शीतलहर
मौसम विभाग का कहना है कि इस साल पश्चिमी विक्षोभ के असर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ पर ज्यादा देखा गया है. इसके कारण रायपुर और बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. तो वहीं सरगुजा संभाग में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर चल रही है. सोमवार को प्रदेशभर में बलरामपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: बनारसी छोड़ो…ट्राई करें छत्तीसगढ़ में यहां का पान, मिलेंगे दर्जनों फ्लेवर, जानें ठिकाना

सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news, Weather news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *