आकाश शुक्ला
रायपुर: छत्तीसगढ़ गठन के बाद 23 साल में प्रदेश में 5 बार चुनाव हुए हैं. इस साल भाजपा की 54 सीटों में जीत के साथ यह सबसे बड़ी जीत हुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव राज्य गठन के बाद सबसे सफल प्रदेश अध्यक्ष साबित हुए. बता दें कि साल 2003 में भाजपा 50, कांग्रेस 37 अन्य 3 सीट पर रहे. पहली बार जीतकर सरकार में आई बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह थे, जो 3 बार सीएम रहे. साल 2008 में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा चुनाव लड़ी.
इस चुनाव में भाजपा ने 50 सीट हासिल की. वहीं कांग्रेस 38 और अन्य दो रहे. साल 2013 में प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा रहे. इस चुनाव में भाजपा को 49, कांग्रेस 39 अन्य को 2 सीटें मिली थीं. साल 2018 में प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक थे. इस चुनाव में भाजपा को 15, कांग्रेस को 68 और अन्य को 7 सीटें मिलीं थीं.
बीजेपी का 14 फीसदी बढ़ा वोट परसेंट
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के 14 महीने के कार्यकाल में 14 प्रतिशत वोट परसेंट बढ़ा है. ऐसे में राज्य के अब तक के सबसे सफल प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उन्हें देखा जा रहा है. अरुण साव को मुख्यमंत्री की दौड़ में भी एक बड़े चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है.
![Chhattisgarh Election 2023: 5 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत, 14 फीसदी बढ़ा वोट परसेंट Chhattisgarh Election 2023: 5 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत, 14 फीसदी बढ़ा वोट परसेंट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
पिछली 3 चुनावों पर एक नजर
2003 विधानसभा चुनाव
सीटों की संख्या
भाजपा – 50
कांग्रेस – 37
बीएसपी – 2
एनसीपी – 1
वोट प्रतिशत बीजेपी- 39.26%
वोट प्रतिशत कांग्रेस- 36.71%
वोट प्रतिशत बीएसपी- 4.45%
वोट प्रतिशत एनसीपी- 7.02%
मतदान प्रतिशत-71.30%
2008 विधानसभा चुनाव
सीटों की संख्या
भाजपा – 50
कांग्रेस – 38
बीएसपी – 2
वोट प्रतिशत बीजेपी- 40.33%
वोट प्रतिशत कांग्रेस- 38.63%
वोट प्रतिशत बीएसपी- 6.11%
मतदान प्रतिशत-70.51%
2013 विधानसभा चुनाव
सीटों की संख्या
भाजपा – 49
कांग्रेस – 39
बीएसपी – 1
निर्दलीय – 1
वोट प्रतिशत बीजेपी- 41.04%
वोट प्रतिशत कांग्रेस- 40.29%
वोट प्रतिशत बीएसपी- 4.27%
मतदान प्रतिशत-77.12%
2018 विधानसभा चुनाव
सीटों की संख्या
भाजपा -15
कांग्रेस – 68
जनता कांग्रेस+बीएसपी – 7
वोट प्रतिशत बीजेपी- 32.97%
वोट प्रतिशत कांग्रेस- 43.04%
वोट प्रतिशत बीएसपी- 11.5%
मतदान प्रतिशत-76.35%
2023 विधानसभा चुनाव
सीटों की संख्या
भाजपा -54
कांग्रेस – 35
गोंगपा – 01
वोट प्रतिशत बीजेपी- 46.27%
वोट प्रतिशत कांग्रेस- 42.23%
वोट प्रतिशत बीएसपी- 2.05%
मतदान प्रतिशत-76.31%
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि बीजेपी की बड़ी जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. जो जिम्मेदारी मिली थी रणनीति बनाकर प्रदेश में काम किया गया. उसका नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में बाहरी बहुमत से जीत दर्ज हुई. अब घोषणा पत्र में किए गए वादे को जल्द पूरा किया जाएगा.
.
Tags: Assembly Elections 2023, CG News, Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 13:34 IST