रायपुर. देश में एक बार फिर कोरोना (Corona Virus Updates) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश के कई हिस्सों से हर रोज कोविड के नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. फिलहाल प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट 0.58 प्रतिशत है.
जानें छत्तीसगढ़ में कहां मिले कितने केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस रायगढ़ जिले से सामने आए हैं. जिले में 9 केस सामने आए हैं, तो वहीं दुर्ग से 5, रायपुर से 4, बस्तर, कोरिया और बेमेतरा जिले से 2-2 मरीज मिले हैं. इसके अलावा बालोद, धमतरी और सुकमा में 1-1 नए केस सामने आए हैं. नए मरीज सामने आने के बाद अब रायगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 107 हो गई है.

ये भी पढ़ें: नए साल पर कोरोना का विस्फोट! 5 मौतों से मचा हड़कंप, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 602 ताजा मामले और 5 मौतें दर्ज की गईं. सक्रिय मामलों की संख्या 4440 है. मंगलवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 4,565 थी. मालूम हो कि मंगलवार को 573 नए मामले देखे गए थे और उस दौरान हरियाणा और कर्नाटक में कोविड के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के कारण भारत सहित कई अन्य देशों में संक्रमण की रफ्तार में वृद्धि देखी जा रही है.
.
Tags: Chhattisgarh corona update, Chhattisgarh news, COVID 19, Raipur news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 12:41 IST