रामकुमार नायक, महासमुंद – छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. बुधवार देर रात रायपुर शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, मुंगेली समेत कई और जिलों में भी पानी गिरा है. आज भी मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है
जिलेवार मौसम का हाल
रायपुर – राजधानी में कल दिनभर उमस लोगों को परेशान करती रही, देर रात तक कुछ घंटे झमाझम बारिश राजधानी में हुई है. आज भी हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
दुर्ग – जिले में बीती रात मध्यम बारिश हुई है. आज भी हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
बिलासपुर – बिलासपुर संभाग में बुधवार को अच्छी बारिश हुई है हांलाकि आज कुछ ही जगहों पर बारिश की संभावना है.
बस्तर – जिले में कई जगहों पर बारिश हो रही है, आज भी बादल छाए हुए हैं, आज दिन में उमस के बाद फिर बारिश होती रहेगी.
महासमुंद- जिले में आज बादल छाए हुए हैं. रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कल भी इसी तरह का मौसम रहेगा.
बलौदाबाजार – बीती रात जिले में कई जगहों में भारी बारिश हुई है. आज भी हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं.
मुंगेली – बुधवार को जिले में कई जगहों पर भारी बारिश देर रात हुई है. आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
रायगढ़ – रायगढ़ जिले में भी बुधवार को तेज बारिश हुई. आज तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी लेकिन शाम को यहां बारिश हो सकती है.
बालोद – बीती रात बारिश हुई है. आज भी सुबह से हल्की बारिश हो रही है. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.
बलरामपुर – कल रुक-रुककर बारिश हुई है. आज भी मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना हैं.
दंतेवाड़ा – जिले में आज और कल दोनों दिन बारिश होगी. हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
धमतरी – बीती रात हल्की से मध्यम बारिश हुई है लेकिन आज उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है.
जांजगीर-चांपा – जिले में तेज गर्मी और उमस के बाद बारिश हो रही है. यहां बुधवार को तेज बारिश हुई है. आज भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है.
कांकेर – बीती रात कुछ देर अच्छी बारिश हुई. आज जिले के कई जगहों पर बारिश हो रही है. कल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
नारायणपुर – जिले में दो दिनों से बारिश हो रही है. यहां आज और कल भी बारिश के आसार हैं.
राजनांदगांव – जिले में बीती रात तेज बारिश हुई है. आज भी बादल छाए रहेंगे. सुबह हल्की से मध्यम बारिश जिले में कुछ जगहों पर हुई है. कल मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है.
अंबिकापुर – कल रात यहां बारिश हुई है आने वाले दिनों में धीरे-धीरे वर्षा का क्षेत्र बढ़ने वाला है जिससे अंबिकापुर और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Mahasamund News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 10:22 IST