लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपाः केंद्र सरकार की नई योजना सड़क दुर्घटना कानून (हिट एंड रन) के विरोध में देश भर में ड्राईवर संघ हड़ताल पर है. वहीं जांजगीर चांपा जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, परिवहन बंद पड़ने की वजह से व्यवस्था चरमरा गई है. जहां एक और ड्राइवर संघ इस कानून के विरोध में हड़ताल पर बैठा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ लोगों में परिवहन बंद होने की वजह से कई अलग तरह की समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पेट्रोल पंप तक ड्राई की नौबत में आ गई है.
जांजगीर चांपा जिले में शामिल होने वाले सभी पेट्रोल पंपों में परिवहन बंद हो जाने से पेट्रोल डीजल की कमी हो गई है, यहां तक कि पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया है. क्योंकि परिवहन नहीं होने से आम जनता को काफी हद तक परेशान कर रहा है. नए कानून से आम जनता को ही सभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नए कानून से लोगों को परेशानी
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा, जांजगीर, अकलतरा, पामगढ़ में पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लग रही है, जांजगीर-चांपा जिले में 40 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं. वहीं चांपा के बरपाली चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप पर विवाद के हालात बन गए, लोगों को अपनी पारी का इंतजार करते हुए आधे घंटे का वक्त लग रहा था. तब जाकर कुछ लोंगों को पेट्रोल मिल पाया.
ड्राइवरों की हड़ताल का असर फल, सब्जी पर भी देखने को मिला है, वहीं बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई. अगर इस तरह ड्राइवरो को हड़ताल और आगे बढ़ता है तो आने वाले समय में गंभीर स्थिति बन जाएगी.
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ बिहार की बेटी के भजन के पीएम मोदी भी हुए मुरीद
छत्तीसगढ़ में यहां मिल रहा पेट्रोल
जांजगीर चांपा में वर्तमान में अगर आपको भी अपने मोटर साईकिल या कार के लिए पेट्रोल ये डीजल डलवाना है तो जांजगीर में जगनी फ्यूल्स, मदन पेट्रोल पंप, जिला पुलिस पेट्रोल पंप, सिंघानिया पेट्रोल पंप केरा रोड, और चांपा में लछनपुर चौक में साई मंदिर के समाने, और बरपाली चौक में पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल मिल रही है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 12:03 IST