छत्तीसगढ़ में घर बनाना हुआ मुश्किल, खनन माफियाओं के खेल से रेत के बढ़े रेट, जानें पूरा खेल

सौरभ तिवारी/बिलासपुर: सभी को घर या किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन कराने के लिए रेत की डिमांड होती है. वहीं यह रेत अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो आम तौर पर लगभग 8 से 10 हजार रुपए प्रति हाईवा के हिसाब से मिल जाती है. लेकिन बात बिलासपुर शहर की वर्तमान स्थिति की करें तो शहरवासी रेत के दामों से हलाकान हैं. रेत का रेट ऐसा बढ़ा की दाम दोगुना से भी ज्यादा हो गया है.

जानें कारण
दरअसल, बिलासपुर में कुछ समय पूर्व हाईकोर्ट ने आदेश देकर माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अरपा नदी में किए जा रहे रेत उत्खनन पर शिकंजा कसा गया. इसके बाद से रेत के दामों में जो उछाल आया, उसने सभी को परेशान कर रखा है. रेत माफियाओं का उत्खनन तो चोरी छिपे जारी है. वहीं इसके साथ रेत को शहर में जगह जगह अवैध डंपिंग यार्ड बनाकर स्टोर कर बेचा जा रहा. मनमानी कीमत लगने के बाद अब शहर में रेत 21000 रुपए प्रति हाईवा और 3500 से 4000 रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से बिक रहा है.

दूसरे क्षेत्रों से आ रही है रेत
बिलासपुर में महासमुंद और शिवरीनारायण से रेत आ रही है. यहां से आने वाले रेत की कीमत लगभग 18,000 रुपए है. वहीं अब इन बड़े हुए दामों की वजह से शहर में निर्माण का दाम भी बढ़ गया है. इन दो गुने बढ़े हुए दामों से सभी परेशान हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 08:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *