कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में एक गौशाला कर्मी की हत्या के मामले में अधिकारियों ने मुख्य आरोपी अयाज खान की एक दुकान और उसके मकान के आगे का ‘अवैध अतिक्रमण’ गुरुवार को ढहा दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ‘गौसेवक’ साधराम यादव की 21 जनवरी की रात छह लोगों ने उस वक्त कथित तौर पर हत्या कर दी थी जब वह साइकिल से अपने गांव लालपुर जा रहा था. यादव की गला रेत कर हत्या की गई थी. अयाज खान आदतन अपराधी है और उस पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं.
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच बालिगों में अयाज खान मुख्य आरोपी है जबकि एक नाबालिग को पकड़ा गया है. अयाज खान के घर के बाहरी हिस्से में कथित तौर पर एक दुकान अवैध तरीके से बनाई गई थी और आवासीय परिसर का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल के लिए नगर निकाय से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी. इसको देखते हुए अवैध हिस्से को ढहाया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अयाज खान इस पूरे इलाके में गुंडागर्दी करता है और कई प्रकार के अपराधों में उसका नाम सामने आ चुका है. पुलिस और निगम ने जो कार्रवाई की है, उसका स्वागत किया जाना चाहिए.
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में निगम ने की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि कवर्धा नगर निगम कर्मी तथा पुलिसकर्मी गुरुवार सुबह अयाज खान के घर पहुंचे और उन्होंने बुलडोजर से अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण वाला हिस्सा ढहा दिया. पल्लव ने कहा कि प्रशासन भविष्य में गंभीर अपराध करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या हत्याकांड के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि अयाज खान ही मुख्य साजिशकर्ता है.

अयाज खान पर डकैती समेत 9 मामले पहले से दर्ज, अन्य पर भी होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण के बारे में विवरण एकत्र किया जा रहा है और प्रशासन उसके बाद कोई कार्रवाई करेगा. अयाज खान के खिलाफ कवर्धा में पहले से ही डकैती समेत नौ मामले दर्ज हैं. पल्लव ने कहा कि 2021 के ‘झंडा हटाने’ के मामले में भी वह आरोपी है.
.
Tags: Brutal crime, Brutal Murder, Chhattisagrh news, Chhattisgarh case, Chhattisgarh CM, Chhattisgarh government, Gaushala, UP bulldozer action
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 16:51 IST