छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं बढ़ रही हैं ठंड, कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दीँ? जानें अपडेट

रामकुमार नायक, रायपुर – छत्तीसगढ़ में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड नहीं बढ़ रही है. प्रदेश में रात को पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. अगले 4 दिनों तक तापमान में खास बदलाव के संकेत नहीं हैं. नवंबर बीतने को है. लेकिन प्रदेश से ठंड अभी भी दूर है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही रात को भी ठंड कम ही है. एक विक्षोभ का असर खत्म नहीं होता, तब तक दूसरा विक्षोभ तैयार हो जाता है.

प्रदेश में वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ का बस्तर संभाग में असर देखने को मिल रहा है. 25 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो अगले दिन अवदाब के रूप में परिवर्तित हो सकता है. जाहिर है कि इसका भी प्रदेश में प्रभाव दिखेगा. मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में 15 दिसंबर के बाद ही ठंड बढ़ती है. सामान्यतः जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़नी चाहिए. लेकिन जनवरी के तीसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ में ठंड चरम पर होती है.

मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा ने आगे बताया कि रात जितनी लंबी होगी, ठंड उतनी ही ज्यादा होगी. उत्तरी अक्षांश में उच्च दाब पेटी जितनी प्रबल होगी, उतनी ही ठंड अधिक होगी. वातावरण में निम्न स्तर पर उत्तरी हवा का प्रभाव जितना ज्यादा होगा, ठंड उतनी ज्यादा होगी. निम्न स्तर के ठीक ऊपर चक्रवात जितना प्रबल होगा, ठंड उतनी अधिक होगी. ठंड के लिए बादल रहित आकाश होना चाहिए. नमी की मात्रा कम होने से ठंड बढ़ती है.

यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई

पश्चिमी विक्षोभ के कारण रायपुर व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को 40 फीसदी तक बादल थे. यहां रात को तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. वहां कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news, Weather Alert, Winter

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *