छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10 नए मरीज मिले, नए वेरियंट में दिख रहा ये लक्षण

रामकुमार नायक, रायपुरः- छत्तीसगढ़ के चार जिलों में 10 नए कोविड-19 मरीजों की पहचान हुई है. इसमें बस्तर से 4, रायपुर से 3, बालोद से 2 और दुर्ग से 1 मरीज पाए गए हैं. शेष 29 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 3149 सैंपलों की जांच की, जिसमें पॉजिटिविटी दर 0.32 प्रतिशत दर्ज की गई. सोमवार को होम आइसोलेशन से स्वस्थ होकर कुल 10 मरीज डिस्चार्ज हुए. वर्तमान में राज्य के 16 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 91 है और शेष 17 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं.

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या
सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज रायपुर जिले में पाए गए, जिनकी संख्या 21 है. रायगढ़ में 20 और दुर्ग में 10 सक्रिय मरीज हैं. शेष 17 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या इकाई अंक में दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.32% है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने खांसी-बुखार या कोरोना से संबन्धित कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है.

नोट:- छत्तीसगढ़ बनाम बिहार का मुकाबला हुआ ड्रा, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया फैसला, जानें मैदान पर किसका चला जादू?

कोविड के नए वेरियंट JN.1 के लक्षण
1. बार- बार तेज बुखार चढ़ना.
2. लगातार खांसी आना.
3. बिना काम किए जल्दी थकान होना.
4. नाक बंद या जाम होना.
5. नाक का बहना.
6. गले में दर्द.
7. उल्टी दस्त आना.
8. माइग्रेन जैसा सिरदर्द होना.

Tags: Chhattisagrh news, Chhattisgarh coronavirus, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *