छत्तीसगढ़ में आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश, और बढ़ेगी सर्दी

रामकुमार नायक, रायपुर – राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का पारा लगभग 3 डिग्री तक गिर गया. रविवार को रायपुर को तापमान 30.9 डिग्री था. सोमवार को दिन का तापमान 28 डिग्री तक रिकार्ड किया गया. इससे दिन में हल्की ठंडक महसूस हुई. रात में बूंदाबांदी भी हुई. प्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग तूफान के असर से एक-दो दिन बादल छाए रहेंगे.

इस दौरान राजधानी सहित कुछ स्थानों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. 5 दिसंबर को ये तूफान आंध्र प्रदेश के नेल्लौर और मछलीपट्टनम के पास समुद्री तट से टकराएगा. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि 5-6 दिसंबर को प्रदेश के दक्षिण पूर्व स्थित जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

भारत के स्टार गेंदबाज मुकेश कुमार ने गोपालगंज में दी भव्य रिसेप्शन पार्टी, देखें तस्वीरें

प्रदेश के मध्य भाग में कल 4 दिसंबर की शाम रात से बादल छाए रहे. यहां 5-7 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है.प्रदेश में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं अधिकतम तापमान में 3 -4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *