छत्तीसगढ़ में अब बिजली बिल समझना हुआ बेहद आसान, विभाग ने लाई यह खास सुविधा

रामकुमार नायक/महासमुंद : बिजली बिल में अंग्रेजी के शब्दों से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए पावर कंपनी ने बिजली बिल हिंदी में छापने का निर्णय लिया है. पावर कंपनी के इस फैसले से अंग्रेजी ना समझने वाले लोग भी बिजली बिल की बारीकियों को अच्छे से समझ सकेंगे.

पावर कंपनी के अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बाद उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए यह नया प्रयोग किया है. उपभोक्ताओं को अब स्पॉट बिजली बिल हिंदी में उपलब्ध होंगे. ग्रामीणों की शिकायत के बाद बिजली बिल कंपनी ने इसी महीने से उपभोक्ताओं को हिंदी में बिजली बिल देने का निर्णय लिया है. कुछ सर्किलों में बिजली बिल हिंदी में देने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है.

5 करोड़ से अधिक खर्च होगी राशि

हिंदी में बिल निकालने के लिए रीडिंग मशीन में साफ्टवेयर को अपडेट करना होगा. इस साफ्टवेयर को अपडेट करने में प्रति मशीन 700 रुपए का खर्च आएगा. यह साफ्टवेयर बिजली कंपनी के अधिकारी लगभग 80 हजार मशीनों में डालेंगे. इस बिजली कंपनी का 5 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी.

पावर कंपनी के रीडर अभी तक स्पॉट बिलिंग के दौरान अंग्रेजी में बिल निकालकर देते थे. जिससे आम लोगों को समझने में बड़ी परेशानी होती थी. इसको लेकर उपभोक्ता लगातार शिकायत कर रहे थे. ऊर्जा मंत्री टी.एस. सिंहदेव तक भी यह शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंची थी. इन सब समस्याओं का समाधान करने के लिए कंपनी ने बिजली का बिल हिंदी में देने का निर्णय लिया है.

प्रिंटर में किसी भी प्रकार की नहीं आएगी समस्या

फिलहाल जिन जगहों पर हिंदी में बिल देने में समस्या आ रही है. वहां प्रबंधन द्वारा अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी किया गया है. सर्किल प्रभारी अपने वृत्त के अंतर्गत मीटर रीडर द्वारा हिंदी भाषा में ही बिल छापकर उपभोक्ताओं को दिया जाए. इस काम में यदि ब्लूटूथ प्रिंटर में किसी प्रकार की समस्या होती है तो प्रिंटर को बदलकर दूसरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ऋषि बंछोर, सर्किल प्रभारी, रायपुर ने कहा की वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्किल इलाके में हिंदी का बिजली बिल जनरेट करवाने का निर्देश दिया है. स्पॉट बिलिंग मशीन में साफ्टवेयर अपडेट करने के लिए रीडरो को कहा है. अधिकांश मशीनों में साफ्टवेयर अपडेट हो गया है. अब उपभोक्ताओं को हिंदी में बिजली बिल मिलेगा.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Mahasamund News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *