अनूप पासवान/कोरबाः स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की योजना का लाभ दिया जाता है. मौजूदा सत्र के लिए भी छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के लिए ऑनलाइन पंजीयन या नवीनीकरण की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो गई है. इस संबंध में कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भत्रन, ब्लाक-डी (भू-तल) अटल नगर, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) से सूचना और दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
30 दिसंबर तक आवेदन
संबंधित विद्यार्थियों को पंजीयन व नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन आवेदन करने 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है. जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए कॉलेज के विद्यार्थी स्कॉलरशिप शाखा से संपर्क कर सकते हैं. विभाग के निर्देश अनुसार, ऑनलाइन पंजीयन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक निर्धारित है. इसके बाद शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के ऑनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा.
आधार से होगा सत्यापन
यह बात ध्यान रखने योग्य होगी कि पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का भुगतान किया जा रहा है. सभी विद्यार्थी को ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखने कहा गया है कि उनका बचत खाता एक्टिव हो और आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाना है. विद्यार्थी आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 09:43 IST