रामकुमार नायक,रायपुरः युवाओं के लिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, डॉग स्क्वॉड, पुलिस बैंड में सिपाही समेत 133 पदों पर रुकी भर्ती प्रक्रिया के लिए सूचना जारी कर दी है. 1 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन शुरू होंगे, 15 फरवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया में अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है. आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान किया गया है. बता दें कि इन पदों के लिए अक्टूबर में वैकेंसी जारी की गई थी. इसके बाद आचार संहिता के कारण आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. भर्ती के लिए www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल 133 पदों पर होगी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में कुल 133 पदों पर भर्ती होगी. इनमें असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग के 13, हवलदार नर्सिंग के 62, डॉग स्क्वॉड सिपाही के 5 और पुलिस बैंड सिपाही के 3 पद हैं. इसके साथ ही मेल नर्स के 10, फिमेल नर्स के 4, लैब टेक्नीशियन के 1, फार्मासिस्ट के 13, नर्सिंग असिस्टेंट के 7, कंपाउण्डर के 12 और ड्रेसर के 3, कुल 50 पदों पर भी सीधी भर्ती होगी. इन पदों पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस वेवसाइट www.cgpolice.gov.in पर ले सकते हैं.
.
Tags: Chhattisagrh news, Government jobs, Job and career, Job opportunity, Local18
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 15:43 IST