रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब और कोयला घोटाले मामले में ईडी ने रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरा (ACB) में एफआइआर दर्ज कराई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में 100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है. ईड ने कोयला घोटाला मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ और शराब घोटाले में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है.
जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया उनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, 2 निलंबित IAS, रिटायर्ड IAS अफसर सहित कई अन्य कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल हैं.
जानें किन लोगों पर हुई एफआईआर
ईडी ने सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई,अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, विवेक ढांड ,पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यू डी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नाम से भी नामजद FIR दर्ज की है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल का नाम भी FIR में है. पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, इदरीश गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले विजय भाटिया का नाम भी एफआईआर में शामिल है.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान
शराब और कोयला घोटाले में कांग्रेस नेताओं पर हुई एफआईआर को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस मामले की पूरी जनाकारी नहीं है. एसीबी में एफआईआर की अपुष्ट ख़बर आई है. लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. राजनीति से प्रेरित कर्रवाई हो रही है. संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है. तो वहीं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दो महीने हुए नहीं है और इससे पता चलता है कि यह बदले की कार्रवाई है. लोकसभा चुनाव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
.
Tags: ACB, CG News, Enforcement directorate, Raipur news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 12:03 IST