रायपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित हुआ. राज्यपाल हरिचंदन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. समारोह में छत्तीसगढ़ के 4 साहसी बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बच्चों को 25 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. सम्मानित होने वाले बच्चों में सरगुजा के अरमल सिंह, दुर्ग के ओम उपाध्याय, रायपुर के अभनपुर प्रेमचंद साहू और रायपुर के ही लोकेश साहू का नाम शामिल है.
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, लक्ष्मण केवट, उप निरीक्षक पिल्लूराम मंडावी, जोगी राम मूडिया, हीडमा मूडिया और सहायक उप निरीक्षक प्रमोद मूडिया को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया.
डीआईजी कमल लोचन कश्यप को विशिष्ठ सेवा पदक, डीआईजी नेहा चंपावत, कमांडेड सर्जन राम भगत, प्रकाश टोप्पो, एएसपी भावना पाण्डेय और एसआई गणपत प्रसाद पाण्डेय को सराहनीय सेवा मेडल से राज्यपाल ने सम्मानित किया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वादा पूरा करने के लिए तत्पर है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके प्यार, सहयोग और समर्थन से हम छत्तीसगढ़ महतारी का, छत्तीसगढ़ के जन-जन का हर सपना पूरा करेंगे. सीएम ने कहा, ‘हमारा छत्तीसगढ़ धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का प्रदेश है. यहां हर क्षेत्र में कुछ न कुछ विशेषताएं हैं, जिसका सम्मान करते हुए एक साझा संस्कृति का विकास प्रदेश में हुआ है. हमारी सरकार सभी जातियों, धर्मों, समुदायों की आस्था का सम्मान करते हुए समरस विकास के रास्ते पर चलेगी.’
![Republic Day 2024: छत्तीसगढ़ के 4 साहसी बच्चों को वीरता पुरस्कार, जगदलपुर में CM विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान Republic Day 2024: छत्तीसगढ़ के 4 साहसी बच्चों को वीरता पुरस्कार, जगदलपुर में CM विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रति लोगों की जिज्ञासा और अगाध श्रद्धा भाव का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रति साल हजारों लोगों का अयोध्या धाम तथा काशी विश्वनाथ धाम, प्रयागराज की तीर्थयात्रा कराई जाएगी.
.
Tags: CG News, Raipur news, Republic Day Celebration
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 10:54 IST