सच्चिदानंद/पटना. बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी का दूसरा मैच कल यानी 12 जनवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाला है. बिहार और छत्तीसगढ़ की टीम आपस में भिड़ेंगी. मुंबई की तरफ से मिली हार के गम को दूर करने और एलिट ग्रुप में पहली जीत हासिल करने के मकसद से बिहार के धुरंधर मैदान में उतरेंगे. उधर, पिछली जीत से लबरेज छत्तीसगढ़ की टीम भी मोइनुल हक स्टेडियम में खूब पसीना बहा रही है. पहले मैच में मिली हार के बाद बिहार की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुंबई के विरुद्ध चयनित टीम ही छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच खेलेगी. उधर अपने पहले मैच में असम को 10 विकेट से हराने के बाद पटना पहुंची छत्तीसगढ़ की टीम के हौसले बुलंद हैं.
छत्तीसगढ़ टीम से भी खेल चुके हैं ये स्टार परफॉर्मर
बिहार और मुंबई के बीच हुए मैच में बिहार से तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट लेकर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया था. इनके बारे आपको बता दें कि इसी शानदार प्रदर्शन के बदौलत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए. इसके साथ वीर प्रताप ऐसे खिलाड़ी हैं जो छत्तीसगढ़ की ओर से खेल चुके हैं. इस मैच में भी बिहार वासियों को इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरी तरफ, मोइनुल हक स्टेडियम के जर्जर हालत के बावजूद हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसको देखते हुए इस बार दर्शकों की एंट्री पर बैन लगाने की तैयारी है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने यह कदम बीते दिनों राष्ट्रीय मीडिया में स्टेडियम की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठने के कारण उठाया है. लेकिन स्टेडियम की स्थिति को देखते हुए दर्शकों को पूरी तरह रोक पाना मुश्किल दिख पा रहा है.
यह भी पढ़ें- IAS केके पाठक के इस्तीफे से कहीं खुशी तो कहीं गम, कुछ बड़े फैसलों से मचाया था हड़कंप!
छत्तीसगढ टीम में यह हैं स्टार खिलाड़ी
पहली बार एलीट ग्रुप में खेल रही बिहार टीम का सामना उस टीम के साथ है जो शुरू से ही एलीट ग्रुप में खेल रही है. टीम की कमान अमनदीप खरे को, जबकि शशांक सिंह उप-कप्तान है. खरे अपने राज्य से पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था. अजय मंडल, अनुज तिवारी, आशीष सिंह चौहान, आशुतोष सिंह, एकनाथ केरकर, गगनदीप सिंह, जिवेश बुट्टी, एम रवि किरण, रिषभ तिवारी, संजीत देसाई, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, सौरभ मजुमदार, सुमित रुईकर, वासुदेव बरेठ शामिल हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Ranji Trophy, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 20:11 IST