छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आज लगेगा ब्रेक, रायपुर पहुंची केंद्रीय पर्यवेक्षक

भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लोकसभा चुनाव 2024 के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली है जिसके बाद अब तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा जोरों पर है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में रविवार 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगने की पूरी संभावना है। इसकी अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही है कि भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्वानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर पहुंच चुके हैं।

बता दें कि भाजपा नेता जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत स्थानीय भाजपा नेताओं ने किया। जानकारी के मुताबिक सभी विधायकों को दोपहर बारह बजे बीजेपी के रायपुर स्थित ऑफिस में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

तीन दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही लगातार मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। बैठक के बाद यह भी देखना होगा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए भाजपा किसी आदिवासी चेहरे को चुनती है या फिर किसी गैर आदी वासी को मुख्या मंत्री की कुर्सी संभालने का जिम्मेदारी दी जाती है।

जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी के तीन पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम रायपुर पहुंच चुके हैं जहां सभी पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों के साथ दोपहर में मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी।

यह नेता है मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार मैदान में है, जिनके नाम का चयन बैठक के बाद किया जाना है। इस दौड़ में रमन सिंह के अलावा अरुण साव, विष्णुदेव साय, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह बने हुए है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *