छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. महादेव बेटिंग ऐप केस में भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई है. बघेल पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा है. पूर्व सीएम बघेल समेत 21 अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.Eow (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने ईडी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों पर FIR दर्ज की है. इसमें ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कुछ पुलिस अफसर और बिजनेसमैन के भी नाम शामिल हैं. जांच एजेंसियों ने महादेव बेटिंग एप के मालिकों से 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में भूपेश बघेल समेत 21 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ईडी के मुताबिक, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है. इसकी जांच चल रही है. ईडी की शिकायत पर आर्थिक अनुसंधान शाखा ने 4 मार्च को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.