रामकुमार नायक, रायपुर – पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद आसमान के साफ होने से एक बार फिर ठंड की वापसी के आसार हैं. अभी हवा की दिशा पूर्वी है. जिसकी वजह से तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी और ठंड का असर बहुत अधिक होने के आसार नहीं हैं. बादल साफ होने की वजह से रविवार की सुबह काफी देर तक धुंध का असर रहा. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव राज्य में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक चढ़ गया था. वहीं रायपुर का पारा भी 14 डिग्री के करीब पहुंच गया था.
विक्षोभ का असर बीते रविवार को समाप्त हो गया, जिसकी वजह से आसमान खुलने से तापमान में अब गिरावट के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने आगे बताया कि हवा की दिशा अभी भी पूर्वी है, जिसकी वजह से तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी. रविवार की सुबह शहर में काफी देर तक कोहरे जैसी स्थिति बनी रही, जिसके छंटने के बाद ठंड महसूस हुई.
रायपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री तक पहुंचा, जो सामान्य स्थिति में रहा. अगले 24 घंटे में इसमें एकाध डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इस बार दिसंबर में राज्य का तापमान पांच डिग्री से नीचे तक चला गया था, वहीं रायपुर का पारा 12 डिग्री तक पहुंचा. दिसंबर माह में राजधानी समेत मध्य इलाके में दो बार शीत दिवस की स्थिति बनी, वहीं ठंड के इस दौर में आउटर में शीतलहर के आसार बने थे. अभी राज्य का अधिकतम औसत तापमान 26 से 28 डिग्री तथा न्यूतनतम पारा 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.
Bihar Weather Update: बिहार में अचानक बढ़ा तापमान, जानिए ठंड में क्या हुआ बदलाव
राज्य में ठंड का प्रभाव अभी सामान्य स्थिति में है. राज्य में सबसे कम तापमान नारायणपुर का 7.8 डिग्री तथा अधिकतम तापमान बीजापुर का 29.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 09:11 IST