रामकुमार नायक, रायपुर – तूफान के कारण सोमवार से छत्तीसगढ़ का मौसम करवट लेगा. अगले 2-3 दिन बादल बारिश के संकेत हैं. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान मिचौग उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. 4 दिसंबर को दोपहर इसके आंध्र तट और तटीय उत्तर तमिलनाडु पहुंचने की संभावना है. 5 दिसंबर को यह तूफान और प्रबल होगा. इसकी गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
छत्तीसगढ़ में 4 दिसंबर को एक – दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग होगा. 5-6 दिसंबर को प्रदेश के दक्षिण पूर्व स्थित जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. प्रदेश के मध्य भाग में 4 दिसंबर की शाम रात से बादल छाने की संभावना है. यहां 5-7 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है.
मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. रविवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 30.9, माना में 30.1, बिलासपुर में 30.2, पेण्ड्रारोड में 28.6, जगदलपुर में 30, दुर्ग में 33 व राजनांदगांव में 31.5 डिग्री सेल्सियस था. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 09:20 IST