अनूप पासवान/ कोरबाः- छत्तीसगढ़ की होनहार तैराक अजिंक्या सिंह ने अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए कमाल कर दिखाया है. उन्होंने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई-2023-24) की अखिल भारतीय तैराकी-स्पर्धा में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीतकर जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर अजिंक्या ने नेशनल चैंपियन का तमगा हासिल किया ही, इसके साथ अखिल भारतीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित भी किया है. स्पर्धा की खास बात यह रही कि उनके प्रदर्शन ने वहां मौजूद खिलाड़ियों व निर्णायकों को भी हैरान कर दिया.
अजिंक्या छोटी उम्र से ही कड़ी मेहनत कर कई इवेंट में अपने से ज्यादा उम्र के अनुभवी प्रतिस्पर्धियों को विभिन्न स्पर्धाओं में पीछे छोड़ चुकी हैं. इसी कड़ी में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए होनहार स्विमर अजिंक्या सिंह ने एसजीएफआई की प्रतियोगिता में प्रदेश का मान बढ़ाया और अलग-अलग ईवेंट में गोल्ड समेत तीन नेशनल मेडल जीत लाई.
प्रदेश का किया नाम रोशन
अजिंक्या ने इससे पहले भी तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर कोरबा व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित कर प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भी पदक जीते हैं. अजिंक्या स्विमिंग की अनेक विधा में माहिर है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व तैराकी प्रशिक्षक को दिया है. जिनके सपोर्ट से वो अपने स्विमिंग करियर को ऊंचाई तक ले जाने के संघर्ष में सफल हो पाई हैं.
पढ़ाई में भी अव्वल
पूर्व में डीपीएस बाल्को में अध्ययनरत रही अजिंक्या वर्तमान में डीपीएस बिलासपुर में कक्षा 12वीं की छात्रा हैं. उनके पिता सुशील सिंह केएसके वर्धा पावर अकलतरा में एजीएम का कार्यभार संभाल रहे हैं और मां सोनू सिंह शिक्षिका का कार्य करती हैं. अजिंक्या पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल आती हैं. उन्होंने बताया कि माता-पिता के सतत प्रोत्साहन के द्वारा ही उन्हें यह सफलता मिली है. हर पैमाने पर अपनी प्रतिभा साबित करते हुए होनहार तैराक अजिंक्या कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में दम दिखा चुकी हैं.
हर ईवेंट में निपुण
अजिंक्या ने एसजीएफआई 2023-24 के अंतर्गत अलग-अलग ईवेंट में गोल्ड समेत तीन मेडल जीते हैं. इनमें 19 साल से कम उम्र के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया है. यह कहना सही है कि कम उम्र में ही कठिन प्रतियोगिता के पड़ाव पार करती हुई अजिंक्या अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 15:37 IST