छत्तीसगढ़ की गर्ल्स और बॉयज टीमों ने क्वार्टर फाइनल में हासिल की जीत…

सौरभ तिवारी/बिलासपुर: बेसबॉल वैसे तो अमेरिका का खेल है लेकिन इसे पूरे विश्व के विभिन्न देशों में खेला जाता है. यह खेल अब भारत देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी प्रवेश कर चुका है. तो बिलासपुर शहर को इस बार राष्ट्रीय बेसबॉल शालेय प्रतियोगिता को होस्ट करने का अवसर प्राप्त हुआ. बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में राष्ट्रीय बेसबॉल शालेय प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 5 जनवरी तक चलेगा. खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में लड़कों से ज्यादा लड़कियां भाग ले रही हैं. अच्छा प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की गर्ल और बॉय टीम क्वार्टर फाइनल जीत चुकी है.

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 11 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. 11 राज्यों से आए करीब 400 खिलाड़ी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में अपना जलवा दिखा रहे हैं. खेल का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ है. आयोजन के पहले दिन बिलासपुर से विधायक अमर अग्रवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. सभी 11 राज्यों से जो टीमें आई हैं उसमें सबसे ज्यादा संख्या बालिकाओं की है.

खिलाड़ियों के स्वागत में हुए रंगारंग कार्यक्रम

आयोजन के पहले दिन स्टेडियम में खिलाड़ियों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. बालिका और बालक वर्ग के लिए मैदान को दो हिस्सों में बांटा गया. मैदान के एक हिस्से में बालिका वर्ग के खेल हो रहे हैं तो दूसरी ओर बालक वर्ग का खेल चल रहा है. मैच में बेसबॉल खेल में मान्यता प्राप्त खिलाड़ी रहे रेफरी और कोच खेल की बारिकियों को देख रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं.

Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *